योगी ने की सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मुलाकात, 1-1 आवास देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 01:47 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने उभ्भा-सपही गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हिंसा में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द जाना। इस दौरान योगी ने घायलों के परिजनों को 50-50 हजार की मदद भी की और पीड़ितों को 1-1 आवास देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ जाकर घटनास्थल का भी जायजा लिया। लोगों से मुलाकात के साथ अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी जारी किया। योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सोनभद्र के घोरावल में बुधवार को जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में 11 आदिवासियों की मृत्यु हो गई थी और 29 अन्य घायल हो गए थे। मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शुक्रवार को निषेधाज्ञा का हवाला देकर मिर्जापुर में रोक लिया गया था जिसके बाद शनिवार को पीड़ितों के परिजनों ने चुनार गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की।  

 

Ruby