PWD के जेई द्वारा बच्चों से करवाई जा रही है बाल मजदूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 04:31 PM (IST)

फर्रुखाबादः बाल मजदूरी हमारे देश का एक बड़ा मुद्दा है, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कानून बनाए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के नियमों की फर्रुखाबाद में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां रोक के बावजूद ढाईघाट गंगा तट पर पैंटून पुल का निर्माण कार्य नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा है। वहां मौजूद PWD के जेई के सामने ठेकेदार बच्चो से मजदूरी करावा रहा था।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना शमसाबाद के ढाईघाट.का है, जहां शमसाबाद में अधिकारी ढाईघाट गंगा नदी पर कार्तिक मेले के लिए क्षेत्र तैयार करने में लगे है। 4 ढोल का पैंटून पुल बनकर तैयार किया जा रहा है। वहीं 22 ढोल के पैंटून पुल को बनाने के लिए काम चल रहा है। इस पैंटून पुल को तैयार करने में पुल बनाने वाले अधिकारियों ने बाल मजदूरों को लगाया है।

इन बच्चों को बोरी में बालू बरने के लिए लगाया गया है। बच्चों को प्रति बोरी ढाई से तीन रूपए दिए जा रहे है। ढाईघाट गंगा नदी पर अभी पैंटून पुल न होने से लोग नाव से ही नदी की धार को पार कर रहे हैं। इसके चलते हर समय खतरा बना रहता है।