दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची पुरुषोतम एक्सप्रैस, हो सकता था बड़ा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 08:19 AM (IST)

इटावा: पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोतम एक्सप्रैस उत्तर प्रदेश में कानपुर और टुंडला रेलखंड पर 2 बार 2 हिस्सों में बंट कर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इटावा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी डी.वी. सिंह ने बताया कि 12801 पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोतम एक्सप्रैस के झींझक और कंचौसी रेलवे स्टेशन के बीच रात 12 बजकर 15 मिनट पर 2 टुकड़ों में बंटने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने बंटी हुई रेलगाड़ी को जोड़कर 2 बजकर 13 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

दूसरी बार इटावा जिले के जसवंतनगर रेलवे स्टेशन पार होते ही करीब 3 बजे के आसपास एक बार फिर पुरुषोतम एक्सप्रैस 2 टुकड़ों मे बंट गई। यह खबर मिलने के बाद रात में ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम के अलावा रेलवे की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची।

इसी बीच पुरुषोतम एक्सप्रैस को दूसरे इंजन के जरिए रवाना करने की कोशिश की लेकिन रेलवे टीम ने इस इंजन को खारिज कर दिया। इसके बाद एक मालगाड़ी के इंजन को कनैक्ट किया गया जिसे रेलवे अफसरों ने मुफीद मान कर सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर पुरुषोतम एक्सप्रैस को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।