कुशीनगर हादसे के बाद भी लापरवाही, बच्चों को टैम्पो में भूसे की तरह भरकर ले जाया जा रहा स्कूल

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 01:54 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह यानी की आज कुशीनगर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इसके बावजूद भी प्रतापगढ़ का शिक्षा विभाग सबक नहीें ले रहा है। जहां बगैर मान्यता के चल रहा एक स्कूल सैकड़ों स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा हैं। जिसमें स्कूल के बच्चों को टैम्पो में भूसे की तरह भरकर स्कूल तक पहुंचाया जा रहा है।

दरअसल टैम्पो में 26 बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जाया जा रहा था, लेकिन जब टैम्पो चालक से इस बारे में पूछा गया तो वह 22 बच्चे होने की बात करने लगा। जबकि टैम्पो में आठ बच्चों के बैठने की सीट थी। उधर शिक्षा और परिवहन विभाग पूरी तरह से अनजान बना हुआ है।

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आए दिन स्कूली बच्चे सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। 


 

Tamanna Bhardwaj