मदरसे में बच्चों ने खाया मिड डे मिल का खाना, 40 की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 01:24 PM (IST)

बिजनौर(हाशिम अहमद): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मिड डे मिल भोजन खाने से मदरसे के लगभग 40 बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार के अनुसार मोहल्ला काजीसराय के मदरसे फैजुल कुरान में दोपहर भोजन खाने के बाद करीब 40 बच्चे उल्टी करने लगे जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सक डा. फैज का कहना है कि अब उपचार के बाद बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। मदरसे के प्रधानाचार्य हुसैन अहमद के अनुसार गैर सरकारी संगठन द्दारा भेजे गए खाने के नमूने स्वास्थ्य विभाग को भेजे जा रहे हैं।

Punjab Kesari