मजहब परे रखकर... अलग-अलग धर्मों के बच्चों ने रामलला को दान किया गुल्लक

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 01:06 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में अपनी रोजमर्रा की बचत गुल्लक में इकट्ठा कर बड़ी संख्या में बच्चे राम मंदिर के लिए दान देने के लिए इकट्ठा हुए। यह बच्चे किसी एक समुदाय के नहीं बल्कि हिंदू मुस्लिम और अलग-अलग धर्मों के रहे। इन बच्चों में अपना अपना गुल्लक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास को सौंपने की होड़ सी लगी रही।

इसीलिए इंद्रेश कुमार इस कार्यक्रम को अद्भुत बताते हैं और निधि समर्पण के इस दृश्य को अयोध्या के लिए नया और पहला बताते हैं। कहते हैं शायद अयोध्या ने इस प्रकार का पहला दृश्य देखा होगा यह दृश्य जाति से दल से मजहब से भाषा और बोली ही नहीं भूगोल से ऊपर उठकर पूरे भारत के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए पावन दृश्य है। इसी से छुआछूत मुक्त और मजहबी कट्टरता से मुक्त शोषण मुक्त राम मंदिर का निर्माण होगा और यही विश्व में शांति लाने का तरीका है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj