महाकुंभ में कहीं खो ना जाए बच्चे, माता-पिता ने निकाला देसी जुगाड़...VIDEO हो गई वायरल
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:35 PM (IST)
Mahakumbh: प्रयागराज में पिछले कई दिनों से महाकुंभ का मेला चल रहा है। 29 जवनरी मेले के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें सराकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही कई लोग अपनो से बिछड़ गए थे। अब इन्हीं समस्याओं के बीच महाकुंभ में एक परिवार स्नान करने के लिए गया । माता-पिता ने अपने घर से सभी बच्चों के पीठ पर नाम, मोबाइल नम्बर और पूरी एड्रेस लिखवाकर चिपका दिया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो देखा गया कि एक माता-पिता अपने छोटे बच्चे को लेकर महाकुंभ मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेले में भारी भीड़ को देखकर एक स्मार्ट तरीका अपनाया, जिससे उनका बच्चा खो न जाए। उन्होंने अपने बच्चे की पीठ पर कागज की कुछ शीटें पिन की हुई थी, जिसमें लिखा है बच्चे का नाम, पिता का नाम, गांव और उसके माता पिता का मोबाइल नंबर।
जिससे अगर उनका बच्चा बाय चांस खो या उनसे बिछड़ जाता है। तो वह आसानी से मिल सके। महाकुंभ मेले में ऐसा कुछ देखकर लोग भी हैरान नजर आए। वहीं, अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।