स्कूल से बंक मारकर पार्क-रेस्तरां में मस्ती करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बुरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 04:36 PM (IST)

कानपुर: स्कूल से बंक मारकर मस्ती करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए छात्र-छात्राओं को पार्क, माल या रेस्टोरेंट में प्रवेश वर्जित कर दिया है।


बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी व एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारियों से एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट मांगी है।

आयोग के संज्ञान में आया है कि छात्र छात्राएं स्कूल ना जाकर इधर-उधर घूमने चले जाते हैं। वे यूनिफार्म में पार्क, माल, रेस्टोरेंट या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर देखे जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है। लिहाजा स्कूल के समय जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं का यूनिफार्म में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए।

कुछ बच्चे स्कूल जाने के लिए निकलते हैं, लेकिन वे स्कूल ना जाकर पार्क, माल में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने लगते हैं। इन बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए आयोग का यह फैसला स्वागत योग्य है।

Content Writer

Ajay kumar