चिन्मयानंद प्रकरणः 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला मुख्य आरोपी सचिन सेंगर जेल से रिहा

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 10:17 AM (IST)

शाहजहांपुरः परिचित चिन्मयानंद केस में फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी सचिन सेंगर उर्फ सोनू की बुधवार को जेल से रिहाई हो गई। सीजेएम कोर्ट से उसकी रिहाई का परवाना शाम 4:30 बजे जिला कारागार भेजा गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे देर शाम रिहा कर दिया गया।

बता दें कि मुख्य आरोपी सचिन सेंगर चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा का मित्र है। उसने चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में आरोपी छात्रा और विक्रम पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वहीं जेल में बंद संजय सिंह की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो जनवरी को बहस हो सकती है।

सीजेएम कोर्ट ने रिहाई की मुहर लगाते हुए परवाना जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट से शाम करीब 4:30 बजे रिहाई परवाना जेल पहुंचा। शाम 6:50 बजे सचिन को जेल से रिहा कर दिया गया। वहीं इसी प्रकरण में शामिल संजय की जमानत पर दो जनवरी को बहस हो सकती है। इसी प्रकरण से जुड़े छात्रा से दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद भी 20 सितंबर से जेल में बंद हैं और उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित है।

Tamanna Bhardwaj