चिन्मयानंद केसः SC के न्यायधीश ने केस से खुद को किया अलग, अब नई पीठ करेगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः लॉ की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म केस में सोमवार को नया मोड़ आ गया। जहां सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस आर. भानुमति ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। अभी इसके पीछे कारणों को नहीं बताया गया है। अब इस केस की सुनवाई SC की नई पीठ करेगी।

बता दें कि पीड़ित छात्रा ने जान का खतरा बताते हुए मुकदमा उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग SC में की है। शुक्रवार को छात्रा के वकील कोलिन गोन्जाल्विस ने मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए कहा था कि मुकदमा UP से दिल्ली स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि पीड़िता को UP में जान का खतरा है। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि वह सुरक्षा के लिए संबंधित अथारिटीज से संपर्क करें। इस पर गोंजाल्विस ने कहा कि UP पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी दे रखा है।

 

Tamanna Bhardwaj