चिटफंड घोटालाः कमिश्नर राजीव कुमार की मां बोलीं-मेरे बेटे ने नहीं किया कोई गुनाह

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 02:14 PM (IST)

संभलः पश्चिम बंगाल में सीबीआई को लेकर सियासत गरम हो गई है। कोलकाता में शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई रविवार शाम को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची, लेकिन कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम के पांच अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। इस पर राजीव कुमार की मां मुन्नी देवी गुप्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया। इस मामले पर राजनीति हो रही है।

शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची थी। जिसके बाद जिसके बाद केंद्र और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार आमने-सामने आ गई। राजीव कुमार के समर्थन में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आधी रात को सीबीआई के खिलाफ धरने पर बैठ गई। कोलकाता में तैनात पुलिस कमिश्नर चन्दौसी के रहने वाले हैं। राजीव के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलते ही चन्दौसी आवास पर सन्नाटा पसर गया।


 

Tamanna Bhardwaj