नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकसित होगा चित्रकूट हवाई पट्टी, 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 08:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित चित्रकूट स्थित हवाई पट्टी को नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने के लिए वहां विद्युत संयोजन उपलब्ध कराये जाने के लिये 2 करोड़ 89 लाख 93 हजार 12 रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में यह भी निर्देशित किया गया है कि निदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन के लिए किया जायेगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रस्तावित धनराशि को आहरित कर किसी बैंक खाते में नहीं रखा जायेगा। अवमुक्त धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमनासुार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 13 नवंबर को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static