चित्रकूट जेल गोलीकांड: मुख्तार अंसारी का खास मेराजुद्दीन मेराज समेत तीन कैदियों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 01:40 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो  जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरुद्ध है। आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे  से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया। प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अन्य बंदिययों को जान से मारने की धमकी देने लगा। क्यों की वह अवैध असलहों से लैस था और हवाई फायरिंग कर रहा था। इस जिला प्रशासन के हाथ पांव कांप गए। आनन फानन में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन कैदियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का खास  मेराजुद्दीन मेराज की भी इस गोली कांड में मौत हो गई है।  हाल ही में वह बनारस जेल से ट्रांसफर हो कर चित्रकूट आया था।

बता दें कि मुकीम काला खूंखार अपराधी है जिसमें NIAऑफ़िसर तंजील अहमद को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था। मुकिम काला ने  NIAअफ़सर तंजील अहमद को मारने से पहले प्रैक्टिस के तौर पर लखनऊ में निर्दोष होटल मैनेजर की हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। फिलहाल जिला जेल में जिलाधिकारी तथा एसपी मौके पर मौजूद हैं तथा घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पूरे जेल की तलाशी ली जा रही है।  फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है।
 

Content Writer

Ramkesh