चित्रकूट रेल हादसा: जांच से पहले ही DRM ने की निलंबन की कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 09:53 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बीते 24 नवंबर को वास्को डि गामा रेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें यात्रा कर रहे 3 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे। जिसके चलते हादसे की जांच से पहले ही रेल विभाग ने लापरवाही के लिए रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए थे। राज्य सरकार ने ATS कानपुर को हादसे की जांच के लिए कहा था। वहीं जांच रिपोर्ट के आने से पहले ही इलाहाबाद DRM ने 3 लोगों इंजीनियर राजेश वर्मा, सुपरवाइजर और ट्रैकमैन को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मामले की जांच कर रहे हैं।