BJP से नाराज हैं देशवासी, बिहार चुनाव में दिखेगा असरः शिवपाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 02:45 PM (IST)

इटावा:  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से इस समय नाराज दिख रही है जिसका असर बिहार चुनाव मे नतीजे के तौर पर दिखने की पूरी संभावनाए है । सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर प्रसपा अध्यक्ष ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के आजाद होने के बाद अगर देश की कमान सरदार पटेल के हाथों होती तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती।

उन्होंने कहा कि बेशक सरदार पटेल देश के गृहमंत्री रहे है लेकिन उनका कद इससे भी बड़ा हो सकता था। उन्होंने कहा कि उनकी सोच देश को अग्रदेश बनाने की थी लेकिन केवल गृहमंत्री पद पर रहते हुए ऐसा संभव नही था अगर देश की शीर्ष बागडोर पटेल के हाथों में रही होती तो निश्चित है कि देश का आग मिजाज कुछ और ही अलग सा होता। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा से देशवासियों मे खासी नाराजगी देखी जा रही है इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि इस नाराजगी का असर बिहार चुनाव में भाजपा को उठाना पड़े। 

Moulshree Tripathi