नागरिकता कानूनः DGP बोले-किसी निर्दोष को नहीं छू रहे, दोषी को नहीं छोड़ रहे

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 12:30 PM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुआ। जिसके चलते पूरे यूपी में सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है। जिसके चलते योगी सरकार ने उपद्रवियों की सपंत्ति से नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यूपी प्रशासन नोटिस जारी कर रिकवरी कर रही है। इस पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम किसी निर्दोष को नहीं छू रहे हैं, लेकिन हिंसा में शामिल किसी भी शख्स को नहीं छोड़ा जाएगा। यही कारण है कि हमने कई संगठनों के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, चाहे वह पीएफआई हो या अन्य कोई राजनीतिक दल।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। जरूरत के हिसाब से फोर्स की तैनाती की जा रही है। वहीं मामले में दर्ज केसों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें गठित की गई हैं। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के 21 जिलों में हमने इंटरनेट सर्विस सस्पेंड की है, परिस्थिति के हिसाब से ये पुन: बहाल कर दी जाएंगीं।
 

Tamanna Bhardwaj