काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: लोकार्पण से पहले शहर के होटल, गेस्ट हाउस और लॉज फुल... पैर रखने तक की जगह नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 02:56 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे। इस विशाल परियोजना की वजह से होटलों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। पर्यटन उद्योग और अन्य कारोबार में चार चांद नहीं बल्कि हजार चांद लग रहे हैं।  शहर में लगभग 80 तारांकित होटल सहित 800 छोटे-बडे़ होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला हाउस फुल है। 12 से 15 दिसंबर के बीच में कोई भी होटल खाली नही है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य लोकार्पण का दीदार करने के लिए दूर दराज से लोग वाराणसी में पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हो गए है कि पार्किंग के लिए भी जगह नही बचा है। काशी और वरुणा जोन के अलावा ग्रामीण इलाकों, पड़ाव, रामनगर, पीडीडीयूनगर तक के होटल, गेस्ट हाउस के कमरे फुल हो चुके हैं।

बनारस होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि जैसा माहौल देव दीपावली पर होता है, उससे कहीं ज्यादा काशी शिवमय हो चुकी है। इस माह तक होटलों की बुकिंग फुल चल रही है। ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। वहीं, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि लोकार्पण उत्सव से पर्यटन उद्योग बम-बम हो गया है। लोग आ रहे हैं तो हस्तशिल्प उत्पादों की भी खरीददारी कर रहे हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj