साध्वी निरंजन ज्योति का दावा- दिसंबर महीना आते ही राम मंदिर निर्माण होगा शुरू

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 11:54 AM (IST)

उन्नाव: केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर महीना और पार्लियामेंट सेशन आते ही राम मंदिर जरूर बनेगा। इतना ही नहीं साध्वी ने कहा कि राम मंदिर एक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक आस्था है। यह सच बात है कि मैं राम जन्मभूमि मुद्दे से जुड़ी हूं, लेकिन मैं एक संवैधानिक पद में होने के नाते किसी पर टिप्पणी नहीं कर सकती।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोर्ट ने रातों-रात अन्य मुद्दों पर फैसले किए हैं, मुझे लग रहा है कि राम मंदिर का भी फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। दिसंबर और पार्लियामेंट का समय आते ही राम मंदिर बनेगा।

साध्वी ने कहा कि वह मंदिर नहीं है, रामलला वहां जन्मे हैं और जन्म स्थान कभी बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कोर्ट सबूत के आधार पर चलता है। सरकार विकास कर रही है और हम विकास कर रहे हैं। हम उसके आधार पर चुनाव में जा रहे हैं।  

Tamanna Bhardwaj