क्लास में हंसते-खेलते अचानक गिरी 11वीं की छात्रा, दिल का दौरा पड़ने से मौत, UP के इस ज‍िले में 18 दिनों में दूसरे स्टूडेंट की ''साइलेंट अटैक'' ने ली जान

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:55 PM (IST)

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 11वीं की एक छात्रा क्लास में अचानक गिर गई और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद नंदिनी को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

अचानक हुआ हादसा, पूरी तरह स्वस्थ थी नंदिनी 
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नियमतगंज गांव निवासी नंदिनी के पिता राजितराम ने बताया कि उनकी बेटी सुबह बिल्कुल स्वस्थ थी और हमेशा की तरह स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि छात्रा ने सुबह गणित की क्लास अटेंड की, और फिर छठे पीरियड में वह अचानक चक्कर खाकर गिर गई। 

18 दिनों में दूसरी साइलेंट मौत से मचा हड़कंप
यह घटना बेहद हैरान करने वाली है क्योंकि यह दूसरी बार है जब मात्र 18 दिनों के अंदर एक युवा छात्रा की दिल की समस्या के कारण जान चली गई। इस बढ़ती हुई समस्या पर ध्यान देना अब और भी जरूरी हो गया है। इस घटना ने शहर के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। बाराबंकी में सिर्फ 18 दिन पहले, 1 जुलाई को सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 7 के छात्र अखिल सिंह की भी इसी तरह अचानक मौत हो गई थी। वह अपने पिता की गोद में अचानक गिर पड़ा था और कुछ ही मिनटों में उसकी भी मौत हो गई थी। अब नंदिनी की रहस्यमयी मौत ने अभिभावकों और शिक्षा विभाग दोनों को चिंता में डाल दिया है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि नंदिनी की मौत किस वजह से हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static