''I Love Muhammad'' न बोलने पर कक्षा 9 के छात्र को बेरहमी से पीटा, स्कूल से लौट रहे विशाल के मुंह पर मुस्लिम युवकों ने मारा पंच, चाकू दिखाकर धमकाया फिर....
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:05 PM (IST)
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आई लव मोहम्मद का नया मामला सामने आया है। यहां कक्षा 9 के छात्र को आई लव मोहम्मद ना बोलने पर बेरहमी से पीटा गया। स्कूल से लौट रहे छात्र विशाल को पीटने और जबरन आई लव मोहम्मद बुलवाने का आरोप 5 मुस्लिम युवकों पर लगा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव का है। आदर्श इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र खासपुर गांव निवासी विशाल पुत्र राजकुमार की कुछ युवकों ने “आई लव मोहम्मद” न बोलने पर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था। रास्ते में उसे चार-पांच युवक मिल गए। जिन्होंने उससे “आई लव यू मोहम्मद” बोलने के लिए कहा। जब विशाल ने ऐसा नहीं किया तो आरोपित युवकों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर एक युवक ने उसके मुंह पर पंच मारा, जिसके बाद अन्य युवकों ने भी उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर सभी आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। घर पहुंचकर छात्र ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर खेकड़ा कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज करवाया।

