दरवेश हत्याकांड: 5 महीने की जांच के बाद पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट, आरोपियों को दी क्लीन चिट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 01:06 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव हत्या मामले में पुलिस ने 5 महीने की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। 

गौरतलब है कि, न्यू आगरा क्षेत्र में 12 जून को भरी कचहरी यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दीवानी अदालत परिसर में दरवेश को उनके सहयोगी मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां तब मारी जब वह अपने सम्मान समारोह के बाद एक वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। इसके बाद मनीष ने आत्महत्या करने की नीयत से खुद पर दो गोलियां दागी। इस वारदात में दरवेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गुरूग्राम के मेंदाता रेफर कर दिया गया।

वहीं मनीष शर्मा की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनके मोबाइल की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने से पहले ही पुलिस ने चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर केस की फाइल बंद कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static