देश को स्वच्छ रखने का अभियान है स्वच्छ भारत मिशन: योगी

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 10:00 AM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि उनकी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सब लोगों के विकास के लिए काम कर रही है और स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) वास्तव में देश को स्वच्छ रखने का एक अभियान है। 

सीएम योगी सपा के गढ़ इटावा में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इटावा (Etawah) एक वीआईपी जिले के रूप में माना जाता रहा है और उनकी सरकार ने इसकी वीआईपी सुविधाएं कहीं भी कम नहीं की है। सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले वीआईपी बन जाए। जिसके तहत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर जिले को पूर्णता मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन वास्तव में देश को स्वच्छ रखने का एक अभियान है। बीजेपी के प्रदेश में आने के बाद मात्र डेढ़ वर्ष में 104000 शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराया गया है।

अखिलेश सरकार (Akhilesh Government) पर सवाल उठाते हुए योगी ने कहा कि जब इटावा को अधिक लाभ मिल सकता था, तब लाभ नहीं दिया गया। कुछ लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके समाज को शासन की योजनाओं से वंचित करने का काम किया है। आम नागरिक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे इसमें रुचि नहीं ली गई। उन लोगों ने अगर इसमें रुचि ली होती तो इटावा प्रधानमंत्री योजना के तहत हर किसी के आवास होता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विगत वर्ष 7000 परिवारों को आवास मुहैया कराए गए हैं। इस वर्ष 1652 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया गया है। इसी प्रकार से इस वर्ष शहरी क्षेत्र में 3000 परिवारों को सर्वे में जोड़ गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर परिवार के पास में विद्युत कनेक्शन हो इसके लिए भी प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया है। सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 120000 मजरो तक विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। लगभग 94 लाख परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए। इटावा में भी 55 हजार कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं। इसमें किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं बरता गया है। 

Deepika Rajput