प्रियंका गांधी पर भड़के मोहसिन रजा, कहा- शीशे के बजाय साफ करें अपना चेहरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 06:06 PM (IST)

अमेठी:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का गाड़ी का शीशा साफ करते हुये एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री मोहसिन रजा ने उन पर तंज करते हुए शीशे की बजाय उन्हें चेहरा साफ करने की सलाह दी है। प्रियंका का रामपुर के एक किसान नवनीत सिंह के परिवार से मुलाकात के लिए जाते समय रास्ते में अपनी कार का शीशा साफ करते हुए वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर रजा ने संवाददाताओं से कहा "गाड़ी का शीशा साफ करने बजाय कांग्रेस के नेताओ को अपना मुंह साफ करना चाहिए।"

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के मौके पर गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए रजा ने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने 60 वर्षों तक किसानों को कर्जदार बनाया। कांग्रेस ने हमेशा दूसरों के कंधे पर राजनीति की है। किसानों के मामले मे प्रियंका गांधी और राहुल गाधी राजनीति कर रहे हैं।" उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण किया। उनकी जमीन अपने परिवार के लोगों से ही खरीदवा लिया और किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। कांग्रेस किसानों के नाम पर इस वक्त जो कुछ भी कर रही है वह ड्रामे के सिवा और कुछ नहीं है।'' रजा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कमान संभाली है तब से उन्होंने लगातार किसानों की चिंता की है और जो बेहतर से बेहतर योजनाएं हैं वो लेकर आए हैं। हमारी सारी संवेदना किसान भाइयों के साथ है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi