PM मोदी की काशी में 1 महीने में तीसरा धमाका...3 घायल, 1 की हालत गंभीर (Pics)

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 12:06 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज सुबह एक कूड़ाघर में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 3 सफाईकर्मी घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का पता लगने पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आपको बता दें कि एक महीने के अंदर ये तीसरा धमाका है।

क्या कहना है घायल सफाईकर्मी का?
धमाके में घायल हुए सफाईकर्मी का कहना है कि इलाके का कूड़ा पितरकुंडा के कूड़ाघर में इकट्ठा होता है। मैं सुबह वहीं पर कूड़ा फैंकने जा रहा था कि तभी अचानक से जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि मैं कई फुट पीछे जाकर गिरा। धमाके के कारण सफाईकर्मी का शरीर कई जगह बारूद से जल गया है। वहीं स्थानीय लोगों के कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि कई लोग इसे भूकंप समझकर घरों से बाहर आ गए।

क्या कहना है पुलिस का?
धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजेश यादव का कहना है कि इलाके के घरों में चोरी से देशी बम या पटाखे छि‍पाकर रखे होंगे, जिसके कारण यह धमाका हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें