स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे याेगी के मंत्री काे प्रतिनिधि ने पहनाया जूता, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 04:45 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नन्द गोपाल नंदी का एक विवादित वीडियो वायरल हाे रहा है। वीडियाे में मंत्री जी के पैर में उनके ही प्रतिनिधि द्वारा जूता पहनाया जा रहा है। जिसे देखकर माैके पर उपस्थित लाेग हैरान हाे गए।

मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है। यहां आयाेजित एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मंत्री जी शामिल हाेने पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद नन्द गोपाल नंदी ने सबसे पहले डॉ. भीवराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। नीचे उतरने के बाद उनके प्रतिनिधि ने सबके सामने जूता पहनाना शुरू किया जिसे देख लाेग हैरान हाे गए। थाेड़ी देर बाद ही जूता पहनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मंत्रीजी ने इस दाैरान फावड़ा उठाकर खुद साफ सफाई किया आैर लाेगाें की नजराें में अच्छा बनने की काेशिश की।

इस मामले काे लेकर जब मंत्रीजी से सवाल किया गया तो उन्होंने पत्रकाराें काे ही नसीहत दे डाली। साथ ही सफाई देते हुए कहा कि मुझे जूता मेरा छोटा भाई पहना रहा है। इसे आप पत्रकार लोग गलत तरीके से ले रहे है। आप भी किसी के पुत्र या भाई हैं। आप लोग अपनी सोच अच्छी रखिए।