कानपुर में शुरू हुआ बच्चों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल, 12 को लगाया गया टीका

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 12:33 PM (IST)

कानपुरः कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन अभियान जोरों शोरों पर हैं। दिल्ली, बिहार, हैदराबाद और चेन्नई के बाद अब यूपी के कानपुर में भी बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। वहीं अब 12 से 18 साल के किशोरों के लिए भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 वालंटियर किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। अब इन्हें 28 दिन बाद को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। 

वैक्सीन लगने के बाद किसी भी बच्चे को कोई तकलीफ नहीं 
बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगने के बाद किसी भी बच्चे को कोई तकलीफ नहीं हुई। कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में को वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल किया जा रहा है। इस बारे में ट्रायल टीम के चीफ गाइड डॉ जेएस कुशवाहा ने बताया कि 50 बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा। सभी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 

2 से 6 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन
बता दें पहले चरण में 12 से 18 साल के किशोरों को ट्रायल का हिस्सा बनाया गया है। दूसरे चरण में 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। वहीं तीसरे चरण में 2 से 6 साल के बच्चों पर वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल होगा। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj