सावधान! अभी भी नहीं टला यूपी में तूफान और बारिश का खतरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 04:17 PM (IST)

लखनऊः मई की शुरूआत से ही आंधी-तूफान उत्तर प्रदेश में लगातार अपना कहर बरपा हैं। जनहानि के साथ-साथ संपति का भी काफी नुकसान हो रहा है। किसान भी बेहद परेशान हैं। वहीं कानपुर व आस-पास के जिलों में मौसम विभाग ने 24 घंटे में आंधी और तेज बारिश की संभावना जताई है। 

बता दें कि, शनिवार को तड़के करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ 15 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे दिन के तापमान में 4 और रात में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 जून तक बादलों के साथ धूप का असर रहेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश से तापमान 34 से 38 के बीच रहने की संभावना है। 

Deepika Rajput