CISCE परीक्षाः पूर्व CM अखिलेश यादव की बेटी ने 12वीं में हासिल किए 98 प्रतिशत अंक

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 01:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने सीआईएससीई की कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जिसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी है। बता दें कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 10 जुलाई को घोषित किए थे। इस परीक्षा में पास होने वाले बाकी छात्रों को भी पूर्व मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। 

अखिलेश ने अपने ट्वीट से दी जानकारी 
अखिलेश ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी अदिति को आईएससी यानी 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई। हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत की। वे हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं।’ 

PunjabKesari

पिछले साल के मुताबिक बेहतर रहा है रिजल्ट
इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आईसीएससीई) कक्षा 10वीं में 99.33 प्रतिशत और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 96.52प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static