यूपी के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM ने नववर्ष व नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 12:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2075 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर एवं नवरात्रि और चेटी चन्द (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने अपने बधाई संदेश में सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।

जानकारी के अनुसार अपने बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि बासन्तीय नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। यह पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने सछ्वाव और एकता का संदेश देकर समाज को एक नई राह दिखाई। वर्तमान परिवेश में भगवान झूलेलाल का संदेश आज और अधिक प्रासंगिक हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार नया वर्ष चैत्र महीने के नवरात्र से शुरू होता है। उन्होंने कामना की है कि यह नया वर्ष सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।

Punjab Kesari