भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: CM योगी ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने पर पूरी टीम को दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 01:25 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है।

 


मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "जय हो! देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी महिला अंडर टी-20 विश्व कप जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई।" उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।"
PunjabKesari
गौरतलब है कि महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पीछा करते हुए यह आसान लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static