महाकुंभ पहुंचे CM धामी, संगम की लहरों में बच्‍चे संग की हंसी-ठिठोली; बोले- ‘प्रयागराज की तरह हरिद्वार कुम्भ को बनाएंगे भव्य’

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:41 PM (IST)

Mahakumbh Nagar News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भी परिवार संग त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती को नमन किया। उन्होंने प्रयागराज की तरह ऐतिहासिक और सुविधाजनक हरिद्वार कुंभ बनाए जाने की बात कही।
PunjabKesari
धामी महाकुंभ को धार्मिक महापर्व बताते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाना अपने आप में बहुत बड़े धर्म का काम है। देश-विदेश से श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। स्नान के दौरान मुख्यमंत्री धामी का पारिवारिक रूप भी देखने को मिला। वह बच्चे के साथ संगम की लहरों में हंसी-ठिठोली करते दिखे। मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुंभ की तैयारियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है। जिससे हरिद्वार कुंभ भी प्रयागराज की तरह ऐतिहासिक और सुविधाजनक बनाया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार महाआयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी। आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा।

संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला। प्रयागराज देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां आकर मन को असीम शांति और ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में पूज्य संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया और कहा कि संत ही समाज की दिशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि हम उनके मार्गदर्शन से ही प्रेरणा लेते हैं और उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static