CM केजरीवाल ने विधानसभा में कृषि बिल की प्रतियां फाड़कर अच्छा किया: राजभर

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 11:16 AM (IST)

हरदोई: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधानसभा में कृषि बिल की प्रतियों को फाड़ने का समर्थन करती है क्योंकि यह बिल पूंजीपतियों के लाभ के लिये किसानों की पीठ में छुरा भोंकने के समान है।       

राजभर ने संडीला कस्बे में अकर्वंशी समाज के लोगों की एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल पर हमला बोला और केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा के अंदर कृषि बिल फाड़ने की कार्रवाई को अपना समर्थन भी दिया। वहीं उन्होंने ओवैसी को वोट कटवा बताने पर भाजपा और ममता बनर्जी की खिंचाई भी की।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की दुहाई देने वाले लोग वास्तव में बिल के जरिये उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रहे है। उनको किसानों के हित से कोई लेना देना नहीं है। केजरीवाल ने जो किया सही किया। वह चाहते हैं कि देश में किसानों की जमीन उद्योगपतियों के हाथों ना जाए।

Umakant yadav