UP के किसान नेताओं से मिले CM केजरीवाल, बोले- काले कानून वापस ले सरकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यूपी के कई किसानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई किसान नेता कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में चर्चा करने आए थे। केंद्र सरकार कहती आई है कि इन कानूनों से किसानों को फायदा होगा, लेकिन अब तक वह जनता को एक भी फायदा बताने में नाकाम रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि यह तीन कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं। इन कानूनों से किसानों की किसानी कुछ पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी और हमारा किसान अपने खेत में मजदूर बनने के लिए बेबस हो जाएगा। आज सब लोगों ने फिर से केंद्र सरकार से मांग की है कि इन काले कानूनों को वापस लिया जाए।

इसके साथ अरविंद केजरीवाल कहा कि 28 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत होने जा रही है, जिसमें इन कानूनों पर चर्चा की जाएगी और भारत सरकार से एक बार फिर इन कानूनों को वापस लेने की अपील की जाएगी। बता दें कि केजरीवाल लगातार किसान अंदोलन को 
समर्थन दे रहे हैं। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj