CM कार्यालय का ट्विटर अकांउट हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदली: साइबर हैकरों ने 34 मिनट की जमकर मनमानी, सरकार ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 11:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिया गया था जिसे थोड़ी ही देर बाद रिकवर कर ठीक कर लिया गया।

बता दें कि साइबर हैकरों ने सीएम का टि्वटर हैंडल रात 12.34 बजे पर हैक कर लिया। इस सूचना के बाद तो यूपी सरकार के ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में हड़कंप मच गया। करीब 34 मिनट तक हैकरों ने अपनी मनमानी की। टि्वटर हैंडल से करीब 30 प्रमोशनल ट्वीट किए। साइबर हैकरों टि्वटर हैंडल की पोस्ट, बायो और प्रोफाइल पिक्चर बदल दी। उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट कल देर रात हैक कर लिया था। हैकर्स ने इस अकाउंट से कुछ ट्वीट भी पोस्ट किये। हैक किये गये अकाउंट को साइबर विशेषज्ञों की मदद से तुरंत रिकवर कर लिया गया।       

उप्र सरकार के आधिकारिक ट्विटर हेंडिल से किये गये ट्वीट में बताया गया, ‘‘सूचित किया जाता है कि मा. मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था।'' सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक करने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जायेगी। सरकार की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया है, ‘‘साइबर एक्सपट्र्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।''

Content Writer

Mamta Yadav