PM मोदी के बाद CM ने बदला अपने ट्विटर हैंडल का नाम, हुए 'चौकीदार योगी आदित्यनाथ'

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 04:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा चलाए 'मैं भी चौंकीदार' कैंपन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल में बदलाव करते हुए 'चौकीदार योगी आदित्यनाथ' कर लिया है।

इससे पहले उन्होंने शायरना अंदाज में ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश है संकल्पित और मैं तैयार हूं, जो प्रेरणा से है बही विकास की बयार हूं। हां, मैं भी चौकीदार हूं...। जारी रखें विकास का सफर मोदी के साथ। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, न वंशवाद न परिवारवाद, योग्यता, शिक्षा का हो रहा सम्मान। जाति, धर्म, वर्ग का भेद मिटा, मिल रहा सभी को अवसर समान। अंत्योदय अब हुआ साकार। अब ये परिवर्तन नहीं थमेगा।

उल्लेखनीय है कि, पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ‘‘चौकीदार चोर है’’ की बात दोहरा रहा है। इसके जवाब में पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। 

Deepika Rajput