CM योगी के फरमान का नहीं दिखा कोई असर, आवारा सांडों ने बीच सड़क पर मचाया तांडव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 03:26 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान सुनाया जारी किया है।  बावजूद भी आवारा गोवंश सड़कों पर अभी भी बेखौफ संग्राम करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला हरदोई जिले से सामने आया है। जहां पर डीएम बंगले को जाने वाली सड़क पर  2 सांड आपस में भिड़ गए। घंटो तक साड़ की वजह से जाम लगाया। असा पास के लोग सड़ों का संग्राम को देखत रहे ।  कोई भी सांड ना तो हार मानने को तैयार था और ना ही कोई  पीछे हटने को तैयार था। कुछ देर के बाद स्थानीय लोग ईंट फेंक कर भगाते रहे तब कही जाकर सांड का युद्ध बंद हुआ।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला हरदोई नगर पालिका के अंतर्गत का बताया जा रहा है। जहां पर डीएम बंगले की तरफ जाने वाली सड़क पर दो  सांड आपस में भिड़ गए। जिससे काफी देर तक रास्ते में जाम लगा रहा। कुछ लोगों ने रास्ते को बदल कर दूसरे रास्ते से जान उचित समझा। काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने साड़ को भगाया। स्थानीय नागरिक  ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के बाद भी आवारा गोवंश को गोशाला में नहीं रखा जा रहा है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि किसी दिन साड़ की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static