CM की चेतावनी हुई सच: उपद्रवी पर 1 लाख 72 हजार जुर्माना, दुकान पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 03:29 PM (IST)

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वीरवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। 2 बस, 2 पुलिस चौकी समेत कई गाडिय़ों को फूंक दिया गया। इस हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं लखनऊ में 16 और संभल में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसक प्रर्दशन में लखनऊ पुलिस के पीआरओ और एसपी को चोटें आई हैं। सिर्फ लखनऊ में 218 लाेग गिरफ्तार हुए हैं जबकि 3500 लाेगाें पर मामले दर्ज किए गए हैं। 


उपद्रवियों से इसकी वसूली करेंगे-CM
हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, इन्ही उपद्रवियों से इसकी वसूली करेंगे। इनकी संपत्ति को नीलाम करके वसूली करेंगे।’

उपद्रवी की दुकान पर पुलिस ने जड़ा ताला 
मुख्यमंत्री की चेतावनी सच साबित हाेने लगी है। डालीगंज में एक उपद्रवी को एक सप्ताह के भीतर 1 लाख 72 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार ने उपद्रवी के कपड़े की दुकान पर ताला जड़ दिया है। इतना ही नहीं पैसा जमा न करने पर दुकान की नीलामी होगी की चेतावनी भी दी है। 
 

लखनऊ पुलिस ने जारी की इन उपद्रवियाें की तस्वीरें-

Ajay kumar