मुगलकाल, ब्रिटिश सरकार ने भारत की एकता को छिन्न-भिन्न कर दिया: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:50 PM (IST)

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि मुगल काल और ब्रिटिश राज ने भारत की एकता को भिन्न-भिन्न कर दिया। आदित्यनाथ भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता यात्रा की शुरुआत में भाग लेने के लिए बाराबंकी आए थे। बाराबंकी जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “अंग्रेज नहीं चाहते थे कि भारत एकजुट रहे। उन्होंने भारत को विभाजित करने की साजिश रची।”

उन्होंने कहा, "मुगल काल और ब्रिटिश राज ने एकता को छिन्न-भिन्न कर दिया। लाखों वर्षों से एकजुट रहा भारत, ब्रिटिश काल में एक-एक करके टुकड़ों में बंट गया। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन 14 अगस्त, 1947 को हुआ, जब अंग्रेजों ने भारत के दो हिस्से करके बड़ी चोट पहुंचाई।” उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की मंशा भारत को कई टुकड़ों में बांटने की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की थी कि वह भारत को आजाद करेगी, लेकिन इसे दो भागों में बांट देगी। रियासतों को उनकी इच्छानुसार भारत या पाकिस्तान में शामिल होने की आजादी दी जाएगी, या वे अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रख सकेंगी। आदित्यनाथ ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय कराकर वर्तमान भारत के निर्माता के रूप में देशवासियों के दिलों पर राज किया। मुख्यमंत्री ने बाराबंकी में 1,734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, “विदेशी विधर्मियों ने पहले भारतीयों को आपस में लड़ाया, जाति-आधारित सेनाएं बनाईं और फिर पूरे देश को कमजोर कर दिया।

बाद में, उन्होंने एक वर्ग का साथ दिया और उनके शुभचिंतक होने का ढोंग किया, लेकिन वे देश पर कब्जा करना चाहते थे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, गरीबों के कल्याण और विरासत के सम्मान को अपनाते हुए एक उल्लेखनीय यात्रा तय की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static