बेटियों को छेड़ने वाले दूसरे चौराहे तक पहुंचने से पहले होंगे ढेर: CM योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 05:57 PM (IST)

कानपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर में 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सीएम ने प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बात की।

सीएम ने कहा कि अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रहा है। अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत या छेड़छाड़ की तो भागने से पहले अगले ही चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। उन्होंने बताया कि अपराध करने वाले की तस्वीर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होगी। प्रदेश को भयमुक्त वातावरण इस सरकार की प्राथमिकता रही है। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार यहां की छवि बदलने का प्रयास कर रही है। बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा मामले पर सीएम ने बताया कि आईसीसीसी के तहत कानपुर सहित प्रदेश के 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj