CM योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 09:01 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक ही दिन में सीएम चार जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम आज मेरठ में जिमखाना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के लोगो, मैस्कॉट मशाल एंथम और जर्सी का भी अनावरण करेंगे और उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम की इस जनसभा में 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।



बता दें कि, सीएम योगी आज एक दिन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आज मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम के जहां पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। गुरुवार को दिनभर सीएम के आगमन की तैयारियों चलती रही। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है और रूट डायवर्जन भी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: संभल में फर्जी वोटर कार्ड के साथ 130 लोग गिरफ्तार, यूपी पुलिस जांच में जुटी



जाने CM योगी का आज का कार्यक्रम
-सुबह 9ः30 बजे,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम
-सुबह 11ः00 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम योगी
-सुबह 11ः50 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद पहुंचेंगे
-दोपहर 12ः20 बजे एस एस बी कॉलेज,हापुड़ पहुंचेंगे सीएम
-दोपहर 12ः25 बजे एसएसबी कॉलेज़ दिल्ली रोड हापुड़ में करेंगे जनसभा
-दोपहर 1ः35 बजे मेरठ पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम
-दोपहर 1ः40 बजे से करेंगे जनसभा
-जिमखाना मैदान, मेरठ में जनसभा
-दोपहर 3ः10 बजे पुलिस लाइन बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम
-दोपहर 3ः15 बजे में करेंगे जनसभा जनसभा
-नुमाइश मैदान, बुलंदशहर में होगी जनसभा
-शाम 4ः25 बजे पुलिस लाइन गाज़ियाबाद पहुंचेंगे
-शाम 4ः30 बजे से करेंगे जनसभा
-कवि नगर रामलीला मैदान गाज़ियाबाद में जनसभा
-शाम 5ः50 बजे हिंडन गाज़ियाबाद से होंगे रवाना
-शाम 6ः40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे 

Content Editor

Pooja Gill