हनुमान को दलित बताकर विवादों में घिरे योगी, कोर्ट में दायर परिवाद

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 09:33 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताकर विवादों से अपना नाता जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री के खिलाफ मुरादाबाद में गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया गया है। 

शिकायतकर्ता वकील त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने परिवाद में कहा है कि राजस्थान के अलवर में हुई एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने अदालत में परिवाद दायर कराकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। अदालत ने परिवाद को मंजूर करते हुए मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तय की है।

गौरतलब है कि, राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं। कांग्रेस भी योगी के इस बयान को लेकर उन पर हमलावर हो चुकी है। 

Deepika Rajput