सड़क मार्ग के बाद अब जल और वायु मार्ग पर भी मिली CM योगी को Z+सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 10:44 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जहां एक तरफ लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वहीं कई लोगों की आंखों में भी वह खटक रहे हैं। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। यूं तो योगी को जेड प्लस सुरक्षा पहले से ही दी गई थी, लेकिन अब उन्हें सड़क मार्ग के साथ-साथ जल मार्ग और हवाई मार्ग पर भी जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। 

देश के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति को आतंकी खतरे के लिहाज से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। इसके तहत अतिविशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसमें 10 एनएसजी कमांडो भी रहते हैं। इनके साथ स्कार्ट कार भी चलती है। एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो एमपी 5 सब मशीनगन से लैस होते हैं। 

इसके अलावा इनके पास अत्याधुनिक संचार उपकरण होते हैं। प्रत्येक ब्लैक कैट कमांडो को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई होती है ताकि वे बिना हथियारों के भी खतरे का मुकाबला कर सकें।

Ruby