CM योगी और राज्यपाल ने कवि गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन पर व्यक्त किया दुख

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 08:35 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी के विख्यात कवि एवं गीतकार गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने जारी एक शोक संदेश में कहा कि नीरज जी ने अपनी काव्य रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया। उन्हें भावनाओं और अनुभूतियों को व्यक्त करने में दक्षता हासिल थी। हिन्दी फिल्मों के लिए नीरज जी द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोकप्रिय हैं। गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन से साहित्य जगत को जो हानि हुई है, उसकी भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

राज्यपाल ने जारी अपने शोक संदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश में जन्में गोपाल दास नीरज अत्यन्त लोकप्रिय कवि एवं गीतकार थे जिन्होंने 5 दशक से अधिक वर्षों तक मंच पर काव्य पाठ किया। गोपाल दास ‘नीरज’ जी से वह व्यक्तिगत रूप से परिचित थे तथा अनेक अवसरों पर उनको सुनने का अवसर प्राप्त हुआ था। वह बहुत ही व्यवहार कुशल एवं अपने क्षेत्र में अद्वितीय थे। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से 1991 में तथा ‘पद्म भूषण’ से 2007 में सम्मानित किया गया था। गोपाल दास ‘नीरज’ का निधन हिन्दी साहित्य की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन से हिन्दी साहित्य के एक युग का अवसान हो गया है।

Anil Kapoor