शहीद प्रदीप यादव को CM योगी ने किया नमन, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 07:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सम्भल जिले के निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान प्रदीप कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बयान में शहीद प्रदीप कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा ज़िले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और शहीद के परिवार की हर सम्भव की जाएगी।

बता दें कि शहीद भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 55 बी बटालियन में अरुणाचल में  एक साल पहले तैनात किए गये थे। वहीं उनके दो भाई भी सेना में है। आज उनका शव उनके  पैतृक गांव चितौरा में पहुंचा जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। 

Content Writer

Ramkesh