मुजफ्फरनगर सड़क हादसा: CM योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 06:29 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: लॉकउाउन के कारण प्रवासी मजदूर पंजाब से बिहार पैदल जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस सहारनपुर के पास मज़दूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य श्रमिक घायल हो गए। घायल श्रमिकों में 4 की हालत गंभीर बनी हुआ है। देर रात सभी घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि CM योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। CMयोगी ने सहारनपुर मंडलायुक्त को दुर्घटना के कारणों की जांच तथा इसके हादसे के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

मुजफ्फरनगर सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी करते हुए खूनी रोडवेज बस को पकड़ लिया गया है। वह आगरा के ताज डिपो की है। ड्राइवर भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ कर की जा रही है। विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। 

Edited By

Ramkesh