CM योगी पहुंचे आगरा, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा तैयारियों का लिए जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 07:20 PM (IST)

आगरा: डोनाल्ड ट्रंप के ताज दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर बाद सुरक्षा का जायजा लेने आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में ट्रंप के दौरे के दौरान की गई तैयारियों की समीक्षा की।
PunjabKesari
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए 24 फरवरी की शाम आगरा आएंगे। वहीं खेरिया से ताज तक 15 किमी के जिस रूट से होकर ट्रंप गुजरेंगे, सीएम ने उस पर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इससे पहले सीएम योगी कोठी मीना बाजार मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
PunjabKesari
पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द
जानकारी अनुसार खेरिया से ताज तक के रास्ते पर दोनों ओर के दुकानदारों और अन्य लोगों का सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। दोनों ओर के 100-100 मीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सत्यापन होगा। एसएसपी के अनुसार पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। जो छुट्टी पर हैं, उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static