CM योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, 61 करोड़ से बने 3 घाटों का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 08:46 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने राप्ती नदी के तट पर 61 करोड़ से बने तीन भव्य घाटों का लोकार्पण किया। साथ ही सीएम ने गोरखपुर में नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अन्त्येष्टि स्थल पर भगवान शिव की 30 फीट ऊंची मूर्ति का भी निरीक्षण किया। एक महीने के भीतर मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी। राजघाट पर अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण - 1054.63 लाख,राप्ती नदी के बाएं तट पर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट का निर्माण - 2785.71 लाख, राप्ती नदी के बाएं तट पर राज घाट का निर्माण - 499 लाख, राप्ती नदी के दाएं तट पर रामघाट का निर्माण - 1599.00 लाख,प्रदूषण मुक्त लकड़ी एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना - 106.3 लाख का खर्च आएगा। 

 

Content Writer

Ramkesh