मथुरा पहुंचे CM योगी, पूर्जा अर्चना कर संतो से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 03:59 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंच कर मंदिरों में पूजाअर्चना कर साधू-संतों से मुलाकात की। साथ ही मथुरा में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा हमने इस बृज क्षेत्र के विकास के लिए एक परिषद का गठन किया था। आज मुझे प्रसन्नता है कि यहां पर मंत्रीगण, प्रशासन संतो के साथ मिलकर समग्र विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा साधू सन्तों का सहयोग रहा तो इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा आज़ादी के बाद से सरकारें आती-जाती गई, लेकिन संतो की मंशा और भावनाओं के अनुरूप किसी ने कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा सरकार बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ दे रही है।  उन्होंने इसका उदाहरण भी लोगों के सामने देते हुए बताया कि काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री मोदी जी के मंशा अनुरूप हो रहा है। इससे खुशी की बात क्या हो सकती है। सीएम ने कहा हर बार कुम्भ मेले का आयोजन होता था लेकिन भाजपा सरकार में दिव्य और भव्य कुम्भ देखने शुभ अवसर मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static