मंत्रियों के साथ IIM में क्लास लेने पहुंचे CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 11:07 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित लीडरशिप डेवलपमेंट ‘मंथन-2' में क्लास लेने पहुंचे हैं। यहां कई सत्र आयोजित होंगे, जिसमें प्रोफेसर मंत्रियों को बेहतर कार्य संस्कृति और अच्छा प्रबंधन करने के गुर सिखाएंगे।

इससे पहले, पिछले रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ IIM में सुशासन और प्रबंधन की बारीकियां समझीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन सीखने के लिए होता है। जीवन की प्रत्येक घटना से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। सीखने के लिए जहां कहीं भी अवसर मिले उसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विगत ढाई वर्षों में जनता की आशाओं और आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है।

बता दें कि, नए मंत्रियों से बेहतर परिणाम और पुरानों को अपडेट करने के लिए योगी सरकार के कहने पर IIM लखनऊ ने 3 दिन का विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल 'मंथन' तैयार किया है। IIM की इस क्लास में प्रोफेसर योगी सरकार के मंत्रियों को साथ काम करने, बेहतर परिणाम लाने और अच्छा लीडर बनने के नुस्खे बताएंगे।

Deepika Rajput