अखिलेश पर हमलावर हुए CM योगी, कहा- उनकी सहानुभूति माफिया और गुंडों के साथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 05:11 PM (IST)

देवरिया: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश से गुंडों और माफिया का राज अब खत्म हो गया है लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की सहानुभूति अब भी माफिया और गुंडों के साथ है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को देवरिया मुख्‍यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के पक्ष में आयोजित एक सभा में कहा, ''समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष इसलिए परेशान हैं क्‍योंकि सरकार माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान चला रही है। उनकी सहानुभूति माफिया के साथ है।'' देवरिया विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को उप चुनाव के लिए मतदान होना है। योगी ने कहा कि पिछले कई महीनों से ‘ऑपरेशन माफिया' चलाकर गलत तरीके से अर्जित की गई भूमि और उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलावाया जा रहा है और जब्‍ती की कार्रवाई हो रही है।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि ग़रीबों एवं व्यापारियों से अवैध रूप से अर्जित की गई इन परिसंपत्तियों को ढहाकर कर वहां फिर से नए मकान बनाए जाएंगे तथा गरीबों एवं व्यापारियों को आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ही उनका परिवार है और उनकी पूरी सहानुभूति प्रदेश में रहने वाले किसानों, पिछड़ों, दलितों एवं आम जनता जनार्दन के साथ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान देवरिया जिले के तरकुलवा थाना अंतर्गत बसंतपुर धूसी निवासी शहीद रामचंद्र की शहादत को याद करते हुए देवरिया जिले में उनकी स्मृति में भव्य स्मारक बनाए जाने की बात कही।

Umakant yadav